IRCTC Update: आईआरसीटीसी से ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सीमा को बढ़ा दी गई है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने ये कदम उठाया है। कहा गया है कि अगर आपकी आईडी आधार से लिंक है तो आपको ज्यादा टिकट बुक करने की सुविधा मिलेगी।IRCTC Update: भारतीय रेलवे ने IRCTC ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सीमा को बढ़ा दी है। बताया गया है कि IRCTC यूजर्स जिनका आईडी आधार से लिंक नहीं है वे महीने में 12 टिकट ही बुक कर सकते हैं। वहीं, जिनका आधार कार्ड IRCTC की आईडी से लिंक्ड है वे यूजर्स अपनी आईडी से 24 टिकट बुक कर सकते हैं। यूजर्स पहले बिना आधार लिंक किए 6 टिकट ही बुक कर सकते थे, जिसे अब आप 12 टिकट बुक करवा सकते हैं। वहीं अगर आपकी आईडी आधार से लिंक है, तो आप प्रतिमाह 24 टिकट बुक करवा सकते हैं, जो पहले आप 12 टिकट प्रतिमाह बुक करवा सकते थे। इसके साथ ही आधार लिंक वाले टिकटों में से कम से कम एक यात्री का आधार सत्यापन अनिवार्य है।