‘सहायता नाकाबंदी’ के बीच गाजा में इजराइल का एयर स्ट्राइक, 23 फिलिस्तीनियों की मौत
गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस युद्ध में अब तक 52,800 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं. वहीं 1 लाख 19 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इजराइल का दावा है कि उसने हजारों आतंकवादियों को मार गिराया है, हालांकि उसने इसका कोई प्रमाण नहीं दिया.
इजराइली हवाई हमलों में शनिवार को गाजा में कम से कम 23 फिलिस्तीनी मारे गए, जिनमें तीन बच्चे और उनके माता-पिता शामिल हैं. गाजा में सहायता वितरण को नियंत्रित करने की इजराइली योजनाओं पर अंतर्राष्ट्रीय चेतावनियों के बढ़ने के साथ ही बमबारी जारी रही. इससे पहले शुक्रवार देर रात जबालिया में एक हमले में संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी के गोदाम को निशाना बनाया गया था. इस हमले में चार लोगों की मौत हो गई थी.
इजराइल की सेना ने बताया कि गाजा सिटी के शुजाइया इलाके में तलाशी के दौरान एक विस्फोटक उपकरण फटने से उसके नौ सैनिक घायल हो गए थे. हालांकि इजराइल के नाकाबंदी के चलते गाजा में हालात बेहद खराब हैं. रसोई घर और राहत केंद्र बंद होते जा रहे. क्योंकि खाद्य सामग्री खत्म होने के कगार पर हैं.
