डोनाल्ड ट्रंप ने सीरिया पर लगे प्रतिबंध हटाने का एलान किया

ट्रंप के इस फ़ैसले को सीरिया के विदेश मंत्री असद हसन अल-शबानी ने देश के पुनर्निर्माण के रास्ते के लिए नई शुरुआत बताया है.
उन्होंने सोशल प्लेटफ़ार्म एक्स पर लिखा, “सऊदी अरब के नेतृत्व में हमारे भाइयों के रुख के लिए धन्यवाद, हम सीरियाई लोगों के योग्य भविष्य की दिशा में एक नया पन्ना पलट रहे हैं.”
ट्रंप के इस एलान के बाद सीरिया की राजधानी दमिश्क में जश्न का माहौल है.
बीबीसी संवाददाता लीना सिंजाब ने बताया कि राजधानी दमिश्क में जश्न मनाते हुए हवाई फ़ायरिंग की आवाज़ें आ रही हैं.
सीरिया में बशर अल-असद ने लगभग 25 सालों तक सख़्ती के साथ शासन किया था और अक्सर पश्चिमी देशों सहित कई अन्य देश इसकी निंदा भी करते रहे हैं.
लेकिन पिछले साल नवंबर में हयात तहरीर अल-शाम या एचटीएस के नेतृत्व वाले विद्रोहियों ने असद सरकार को उखाड़ फेंका और देश पर क़ब्ज़ा कर लिया.
बशर अल-असद के सत्ता से बेदख़ल होने के बाद एचटीएस के प्रमुख अहमद अल-शरा उर्फ अबू मोहम्मद अल जुलानी देश की कमान संभाल रहे हैं