ट्रंप ने एपल के सीईओ से कहा: मैं नहीं चाहता कि आप भारत में प्लांट लगाओ

उन्होंने आईफ़ोन निर्माता कंपनी एपल के सीईओ टिम कुक से कहा कि वह भारत में आईफ़ोन बनाना बंद करें. उन्होंने कहा कि भारत को अपने हितों का ध्यान ख़ुद रखने दें.
ट्रंप का ये बयान ऐसे वक्त में आया है जब भारत और अमेरिका टैरिफ़ को लेकर बात कर रहे हैं. इसके अलावा पिछले दिनों ये भी ख़बरें आई थी जिनमें कहा गया था कि एपल भारत में अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर विचार कर रहा है.
ट्रंप ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैंने कल टिम कुक से बात की. मैंने कहा, टिम, हम आपसे बहुत अच्छा व्यवहार कर रहे हैं. आप 500 अरब डॉलर की कंपनी बना रहे हो, लेकिन अब मैं सुन रहा हूं कि आप भारत में कारखाने लगा रहे हैं. मैं नहीं चाहता कि आप भारत में (आईफ़ोन) बनाओ.”
“अगर आप भारत की मदद करना चाहते हो, तो ठीक है, लेकिन भारत दुनिया के सबसे ज्यादा टैरिफ़ वाले देशों में से एक है. वहां बेचना मुश्किल है. भारत ने हमें एक प्रस्ताव दिया है, जिसमें उन्होंने हमारे सामानों पर कोई टैरिफ़ नहीं लगाने का वादा किया है.”
ट्रंप ने आगे कहा, “हमने तुम्हारे चीन में बनाए कारखानों को बरसों तक सहन किया. अब हम नहीं चाहते कि आप भारत में बनाओ. भारत ख़ुद का ख्याल रख सकता है. वे बहुत अच्छा कर रहे हैं. हम चाहते हैं कि आप अमेरिका में बनाओ