ऑनलाइन साइबर क्राइम सुरक्षा पखवाड़ा प्रारंभ होने जा रहा है

Hand coming out of computer and taking money
विषय : साइबर क्राइम सुरक्षा पखवाड़ा
दिलीप कुमार लालवानी, नोडल ऑफिसर, इंडियन साइबर क्राइम कोर्डिनेशन सेंटर (I4C) द्वारा Wtn Technologies Pvt. Ltd. माध्यम से आज दिनाँक 18 मई 2025 दिन रविवार से www.wtntechnologies.co.in पर ऑनलाइन साइबर क्राइम सुरक्षा पखवाड़ा प्रारम्भ होने जा रहा है. जिसके चलते सभी को बताया जायेगा की साइबर क्राइम की कितनी श्रेणी होती है, साइबर क्राइम क्या है, साइबर क्राइम कैसे होता है, इसके बचाव और अगर किसी के साथ हो जाये तो क्या करें। आप सभी प्रियजनों से निवेदन है की जो जानकारी शेयर की जाए उसको आगे भी शेयर करें जिससे और भी लोगो को जानकारी मिले तथा भविष्य में होने वाले साइबर क्राइम से बचाव हो सके.
Dilip Kumar Lalwani
Director
Wtn Technologies Pvt. Ltd.
Partner
National Internet Exchange of India (NIXI)
Govt. of India.
Nodal Officer
Indian Cyber Crime Coordination Center (I4C)
Govt. of India.