महाराष्ट्र के ठाणे शहर में कोविड-19 से एक मरीज की मौत हो गई है. ठाणे नगर निगम ने इसकी जानकारी दी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार मौजूदा समय में महाराष्ट्र में कोरोना के 56 एक्टिव मामले हैं.
, ठाणे में कोरोना से मरने वाले युवक की उम्र 21 साल थी. उन्हें गंभीर मधुमेह की वजह से 22 मई को ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद शुक्रवार यानी 23 मई को उनका कोरोना टेस्ट पॉज़िटिव आया.
वहीं, नोएडा में 55 साल की एक महिला कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हैं. इसकी जानकारी गौतम बुद्ध नगर के सीएमओ नरेंद्र कुमार ने दी.
उन्होंने कहा, “गौतम बुद्ध नगर में कोरोना के इस मामले की पुष्टि आरटीपीसीआर टेस्ट के बाद हुई है. इसके बाद हम कोविड से लड़ने की तैयारियों में अपने सारे लॉजिस्टिक टेस्टिंग के लिए उपलब्ध करा रहे हैं.”
सीएमओ ने कहा, “घबराने की ज़रूरत नहीं है.”
हाल ही में भारत सहित कई एशियाई देशों में कोरोना के नए मामले फिर से आना शुरू हो गए हैं.
