नेशनल स्किल डेवलपमेंट & अवार्ड काउंसिल द्वारा WTN Technologies Pvt Ltd को सम्मानित किया गया

National Skill Development And Award Council के निर्देशक श्री मान सुनील जैन जी द्वारा फिरोजाबाद के आशीर्वाद पैलेस में आयोजित वृद्ध स्तरीय सम्मान समारोह में दिनांक 25 मई 2025 को WTN Technologies Pvt Ltd को माननीय पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री, उत्तर प्रदेश श्री जयवीर सिंह जी द्वारा फिरोजाबाद गौरव की उपाधि से सम्मानित किया गया। जिसमें WTN Technologies Pvt Ltd के डायरेक्टर दिलीप कुमार लालवानी, मैनेजर वंशिका जादौन, सीनियर सेल्स हेड विकास कुमार, वर्डप्रेस डेवलेपर मनीष कुमार, कंटेंट टीम हेड अनमोल शर्मा, आईटी एक्सपर्ट सूरज यादव, सेल्स प्रतिनिधि मुस्कान यादव, चांदनी गुप्ता, योगेश शर्मा, कार्तिक शर्मा व वीरेंद्र बंसल सहित WTN Technologies Pvt Ltd के कई लोग उपस्थित रहे।