गुलाम नबी आजाद कुवैत दौरे के दौरान अस्पताल में भर्ती

0
Spread the love

कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) के प्रमुख गुलाम नबी आजाद को कुवैत में एक बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल के दौरे के बीच अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. यह प्रतिनिधिमंडल भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान के आतंकवाद से संबंधों को उजागर करने और भारत का पक्ष रखने के लिए खाड़ी देशों के दौरे पर है.

इस दौरे की अगुवाई कर रहे बीजेपी सांसद बैजयंत जय पांडा ने X (पूर्व ट्विटर) पर जानकारी दी कि, “हमारे प्रतिनिधिमंडल के दौरे के बीच श्री गुलाम नबी आजाद को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. उनकी हालत स्थिर है और वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं. उन्होंने बहरीन और कुवैत में हुई बैठकों में अहम योगदान दिया. वे इस बात से निराश हैं कि अब वे शारीरिक रूप से अगली बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे.”

पाकिस्तान को जमकर घेरा आजाद ने
गुलाम नबी आजाद ने कुवैत में हुई एक अहम बैठक में पाकिस्तान की जमकर आलोचना की. उन्होंने ANI से बातचीत में कहा, “पाकिस्तान झूठी बातें फैलाने में माहिर है. आज की बैठकों में बहुत सारे सवाल-जवाब हुए. मुझे लगता है कि उन्होंने जो गलतफहमियां फैलाई थीं, वो अब दूर हो गई हैं. यह बहुत सफल कार्यक्रम रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!